डॉक्टर ने बताया कोविड के बाद आपके फेफड़ों पर पड़ा कैसा असर, कितने ठीक हुए आपके Lungs

Corona: भारत में कोरोना वायरस ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है और हर दिन एक्टिव मामले में बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में अगर कोविड के लक्षणों की बात करें तो इसमें मुख्य रूप से सांस लेने में तकलीफ शामिल है. वहीं जो लोग कोविड से रिकवर कर चुके हैं, उन्हें आज भी सांस लेने में परेशानी होती है, ऐसे में इस बात का कैसे पता लगाया जाए कि कोविड के बाद आपके फेफड़े (Lungs) पूरी तरह से ठीक हैं या नहीं हैं. आइए जानते हैं इस बारे में डॉक्टर संदीप नायर ने क्या कहा?

कैसे चेक किया जाता है फेफड़े ठीक है या नहीं

डॉक्टर संदीप नायर ने बताया फेफड़ों के लिए दो चीजें होती है एक होता है “स्ट्रक्चर” और दूसरा है “फंक्शन”. ऐसे में स्ट्रक्चर के लिए हमें सिटी स्कैन जानकारी दे देता है कि फेफड़ों में कोई परेशानी तो नहीं है, वहीं फंक्शन के लिए “Funwari Test” किया जाता है.  इस टेस्ट से पता चलता है का फेफड़ों के फंक्शन ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं.

कोविड का फेफड़ों पर कितना पड़ता है असर?

कोविड-19 फेफड़ों को काफी हद तक प्रभावित कर सकता है, जिससे सांस लेने में हल्की तकलीफ से लेकर गंभीर श्वसन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. कुछ मामलों कोविड इतना खतरनाक होता है कि मरीज को रिकवर होने के बाद भी फेफड़े ठीक से कार्य नहीं कर पाते हैं, कहीं न कहीं कोविड फेफड़ों की क्षमता को प्रभावित करता है.

Leave a Comment